Uttarakhand- युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव…….घर से पुलिस को मिले कई सुराग

उत्तराखंड राज्य के किच्छा के वार्ड 7 से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि काफी दिल दहलाने वाली है। यहां युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को गेहूं के खेत में एक बोरे में बंद करके फेंक दिया गया और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया और पुलिस की खोजी फीमेल डॉग घटनास्थल की गंध लेने के बाद वहां से कुछ दूर स्थित एक ताला लगे घर के सामने खड़ी हो गई और उसी घर के अंदर से पुलिस को अहम सुराग भी मिले हैं। मृतक की शिनाख्त ग्रह स्वामी के दोस्त के रूप में की गई है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि किच्छा में वार्ड सात में रजा मस्जिद के पीछे आरिफ कुरैशी ने फुरकान अहमद को बटाई पर अपना खेत दे रखा है और फुरकान ने खेत में गेहूं तथा टमाटर की खेती की है। शनिवार की सुबह वह खेत में गया तो देखा कि एक बोरा पड़ा है और पास जाने पर उसे मानव के पैर बोरे से बाहर दिखाई दिए जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं और पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझा रही है तथा पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।