उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे सनसनी फैल चुकी है। बता दे कि हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे से महिला पर्यटक का शव मिला है और महिला का पति होटल कर्मियों को गुमराह करके फरार हो चुका है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या हुई है और पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीते 31 जुलाई को सोमवार के दिन रहमतनगर गली नंबर 4 गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार अपनी पत्नी इरम खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था और दंपति ने तल्लीताल में हल्द्वानी रोड स्थित होटल में कमरा लिया। मंगलवार दोपहर को मोहम्मद गुलजार ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और वह चिकित्सक को लेने जा रहा है। जब कई घंटों बाद वह नहीं लौटा तो होटल कर्मियों ने खिड़की से कमरे के भीतर झांका जहां बिस्तर पर महिला बेसुध पड़ी थी और महिला के पति के गायब होने के कारण मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। तथा सीओ विभा दीक्षित के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत के कारणों का पता चल जाएगा तथा होटल के कमरे से बरामद सामान भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और होटल संचालक गौरव सिंह के अनुसार महिला का पति होटल से निकलने से पहले यहां का पूरा भुगतान करके गया था।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग