
उत्तराखंड राज्य में अकेली रह रही महिलाएं बदमाशों के निशाने पर है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून प्रेमनगर में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला का गला रेत कर हत्या की गई है। महिला का शव ड्राइंग रूम में खून से लथपथ मिला है और बाकी घर का सारा सामान बिल्कुल व्यवस्थित है। पुलिस लूट की आशंका से इंकार कर रही है और फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं तथा आज गुरुवार के दिन महिला का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि इस शहर में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई सबूत भी एकत्रित किए हैं और जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। घटना प्रेमनगर के विंग नंबर 1 की है यहां संकरी गली में 11 नंबर वाले मकान में 78 वर्षीय मंजीत कौर अकेले रहती हैं जोकि एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुकी है और उनका तलाक हो चुका था। उनकी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली और इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती है। इंदरप्रीत रोजाना मां को फोन करती है जब बीते बुधवार को उन्होंने फोन किया तो मां ने फोन नहीं उठाया जिसके बाद इंदरप्रीत ने पड़ोसी को फोन किया तथा पड़ोसी ने मौके पर जाकर देखा तो ड्राइंग रूम में खून से लथपथ मनजीत कौर की लाश मिली। बता दे कि पिछले डेढ़ महीने में यह दूसरी वारदात है जब प्रेमनगर क्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्ग महिला की हत्या की गई इससे पहले भी अकेले रह रही महिला के हत्या का मामला सामने आ चुका है।

