उत्तराखंड राज्य में बागेश्वर जिले के जोशीगांव में एक ही घर में महिला समेत चार लोगों के शव मिले थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि बागेश्वर की एक ही घर में चार शव मिलने से हड़कंप मच गया और अब घर से मिले सुसाइड नोट ने इस हत्याकांड को एक अलग ही मोड़ दे दिया है। इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर एक महिला के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में लोकल पुलिस से मदद नहीं मिलने की बात पर एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बता दें कि जोशीगांव में गोविंद बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहे भूपाल राम पुत्र हरीश राम निवासी भनार की पत्नी नंदी देवी और तीन बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। दोनों कमरे अंदर से बंद थे शवो का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जब घर की तलाशी ली गई तो घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसे कक्षा आठ में पढ़ रही मृतका अंकिता द्वारा लिखा गया था उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि आर्थिक तंगी और देनदारी के कारण उनका परिवार परेशान था और सुसाइड नोट में घर आकर पैसा मांगने वाले कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं तथा इस सुसाइड नोट का अवलोकन करने के लिए टीम बना दी गई है और सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मिलाने के लिए मृतका की कॉपी भी ली गई है तथा राइटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जाएगी। सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा है कि वे लोग आर्थिक तंगी से परेशान थे तथा उनके परिवार वाले काफी अच्छे लोग हैं उनके चाचा को उनके शव सौंप दिए जाएं। इसके अलावा भी सुसाइड नोट में बहुत सारी बातें लिखी हैं। बताया गया कि भूपाल राम ने 3 से 4 माह पूर्व अपना मोबाइल फोन भी बेच दिया था और उनके पास वर्तमान समय में मोबाइल भी नहीं था। यहां तक कि उनके पास खाने के पैसे भी नहीं थे। कोविड के बाद उनके परिवार की हालत खराब हो गई और उन्होंने कई लोगों से पैसा लिया था। फिलहाल इस सुसाइड नोट की राइटिंग को मृतका की हैंडराइटिंग से मिलाया जाएगा उसके बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है जीटीसीसी की टीम……..देखेगी खेलों की तैयारिया