Uttarakhand:- बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कपाट खुलने की तिथि हर वर्ष तय की जाती है और टिहरी दरबार में आज पूजा अर्चना के बाद तिथि घोषित की गई। प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होगा, धार्मिक परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज शुरू होता है एवं आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए तिथि भी घोषित की गई है। घोषित की गई तिथि के अनुसार इस वर्ष 4 मई को सुबह 6:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। नरेंद्रनगर राजदरबार में धार्मिक समारोह का शुभारंभ आज सुबह से ही हो गया था और उसके बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई।

Leave a Reply