उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी जान भाग कर बचाई। केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और कर्मचारी मौका देखकर भाग गए।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और इस बीच आवासीय भवन भी आग की चपेट में आ गया। सीएफओ अभिनव त्यागी के अनुसार जब आग लगी तब फैक्ट्री में प्लास्टिक बनाया जा रहा था और हरिद्वार के साथ-साथ यहां ऋषिकेश, देहरादून से भी फायर टेंडर की गाड़ियां मंगवाई गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर कई हजार किलो केमिकल स्टोर था और आज आसपास की फैक्ट्री तक भी पहुंच सकती थी लेकिन राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीएफओ का कहना था कि जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो तब यहां पर 30 से 40 लोग फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकल गया और फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए 7 टैंकर से भी अधिक पानी लगा और एक आवासीय भवन भी आग की जद में आ गया।