
उत्तराखंड राज्य से विदेश में साइबर गुलाम भेजने वाला आरोपी एजेंट गिरफ्तार हो चुका है। केंद्र सरकार के सहयोग से हाल ही में उत्तराखंड के करीब 21 युवाओं समेत भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं को म्यांमार से रेस्क्यू करके लाया गया था और जब इस मामले की जांच हुई तो एसटीएफ को पता चला कि युवाओं की राज्य से सक्रीय तस्करों के जरिए मानव तस्करी की गई है और मानव तस्करी तथा बंधक बनाकर साइबर अपराध करने के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह में शामिल एक एजेंट सुनील को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील उधम सिंह नगर के जसपुर का रहने वाला है और उससे की गई पूछताछ के आधार पर अब इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। उत्तराखंड के करीब 21 युवाओं को रेस्क्यू करके वापस लाने के बाद इस मामले में छानबीन की गई और पता चला कि यह जो एजेंट है वह नवयुवकों को अच्छे वेतन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली से बैंकॉक ले गए और बैंकॉक से उन्हें अवैध रूप से जंगल तथा नदियों के रास्ते म्यांमार , बर्मा के शहर में ले जाया गया और वहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया व जबरन साइबर अपराध कराए गए। इस मामले में पुलिस आगे की जांच भी कर रही है।


