
उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में साइबर अपराध काफी अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। बता दें कि इन अपराधों से निपटने के लिए साइबर पुलिस काफी प्रयास कर रही है इसके लिए जल्द ही राज्य में साइबर सेंटर आफ एक्सीलेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग लैब की स्थापना भी की जाएगी।
इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक व तकनीकी रूप से दक्षिण कार्मिकों की अनुसंधान टीम का गठन किया जाए ताकि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डार्क वेब आदि पर शोध कर पाएगी तथा एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन समेत अन्य अनुभवों के कार्यों की समीक्षा की गई है और यह दिशा निर्देश भी दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया कि एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सुदृढ करने के लिए मानव शक्ति में बढ़ोतरी की जाएगी तथा कुख्यात अपराधियों पर नजर भी रखी जाएगी।
