Uttarakhand:- अंकिता हत्याकांड को लेकर देहरादून की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब…… सीएम आवास कूच करते हुए 11 को उत्तराखंड बंद का ऐलान

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों अंकिता हत्याकांड काफी चर्चा में है अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं इस मामले में वीआईपी का खुलासा करने के लिए सभी ने अपनी जी जान लगा दी है मगर जांच एजेंसी का कहना है कि जांच में किसी भी वीआईपी के शामिल होने की बात सामने नहीं आई। कई संगठन रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं और बीते रविवार को देहरादून की सड़कों में जन सैलाब उमड़ पड़ा। हत्याकांड की सीबीआई जांच और सोशल मीडिया पर नाम सार्वजनिक हुए वीआईपी नेताओं पर कार्यवाही की मांग के लिए सीएम आवास कूच किया गया और लोगों ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान भी किया है। महिलाओं और पुरुषों के साथ-साथ युवा भी इस प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड की जनता लगातार प्रदर्शन कर रही है रविवार को सुबह 11:00 बजे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, बेरोजगार संघ आदि संगठनों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया उनका कहना था कि मामले में नए आरोप सामने आए हैं और जानता का कहना है कि आरोपियों को कठोरता से सजा दी जानी चाहिए।

Leave a Reply