
हरिद्वार में आज पितृ अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई, गंगा घाटों पर पितरों को पिंडदान करने के लिए हजारों की संख्या में लोग विभिन्न राज्यों से पहुंचे और पितृपक्ष की अमावस्या पर आज विधि विधान से पूजन आदि करके लोगों ने पिंडदान करते हुए सुख समृद्धि की कामना करी और गंगा स्नान के लिए हरकी पौड़ी में भी भारी भीड़ देखने को मिली तथा मंदिर परिसर में भी भक्तों की भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पहले से ही काफी विशेष इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस ने यातायात प्लान लागू किया है और आज सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को मेला खत्म होने तक वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।