उत्तराखंड राज्य में आरोपित चाकू से हर आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। वर्तमान समय में कई प्रकार के हथियार देखने को मिलते हैं लेकिन अत्यधिक आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपित चाकू को ही अपना हथियार चुनते हैं। बता दें कि हरिद्वार जिले में चाकू के कारण पिछले कुछ महीनों से अब तक 243 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। हरिद्वार में आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना घटित होती है। पिछले 1 माह के दौरान यहां पर 4 से अधिक मुठभेड़ भी हो चुकी हैं। हरिद्वार जिले में 1 जनवरी से लेकर 25 मई तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अधिकांश बदमाश एवं आरोपित घटना को अंजाम देने के लिए चाकू का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान समय में 243 चाकू विभिन्न थानों के मालखाने में जमा है और 243 आरोपित भी इस दौरान जेल जा चुके हैं। चाकू से विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। हरिद्वार के सहायक अभियोजन अधिकारी जयपाल सिंह की माने तो अगर चाकू का आगे का हिस्सा 6 इंच से बड़ा है तो वह अवैध है और अवैध चाकू में 2 साल से लेकर 5 साल तक जेल जाने का प्रावधान है मगर फिर भी आरोपित इस तरह के चाकू का इस्तेमाल करते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल