उत्तराखंड- केदारनाथ धाम में शिवलिंग अभिषेक के लिए मंगाई गई गाये…… काफी भव्यता से किया गया गायों का स्वागत

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में गायों को मंगाया गया है। बता दें कि सावन मास में शिवलिंग का अभिषेक हो और इसके लिए दूध की कमी ना हो इसके लिए गाय को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है।केदारनाथ धाम में 4 गायों को पहुंचाया गया है जिनका दूध केवल भगवान के स्वयंभू शिवलिंग के अभिषेक में उपयोग किया जाएगा। अब तक दूध हेलीकॉप्टर से रोजाना मंगाया जाता था लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर से दूध मंगवाने में परेशानी हो रही है इसलिए गायों को ही केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। बता दें कि वर्ष 2016 में भी मई माह में केदारनाथ धाम में गायों को मंगवाया गया मगर मौसम उनके अनुकूल ना होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और गाय को वापस लाना पड़ा हालांकि जून से सितंबर तक मौसम में काफी सुधार आने से वहां का मौसम गायों के अनुकूल हो जाता है इसलिए इस बार शिवलिंग के अभिषेक के लिए गायों को मंगाया गया। बाबा केदार का महा अभिषेक गाय के दूध से करने के लिए तीर्थ पुरोहितों की ओर से चार गायों को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है तथा गायों का प्रवेश धाम में पूजा अर्चना के साथ हुआ और अब श्रावण मास में भगवान केदारनाथ के महाभिषेक के लिए दूध की कमी भी नहीं होगी।