Uttarakhand-राज्य की सड़कों में घूम रहे 17 हजार से अधिक निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु होगा गौशालाओं का निर्माण

उत्तराखंड राज्य में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु युद्ध स्तर पर 6 माह के भीतर गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि राज्य की सड़कों में घूम रहे पशुओं के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा। साथ में गोवंश की क्षति अथवा उसके प्रति क्रूरता रोकने के लिए कदम भी उठाए जाएंगे।

गौशालाओं का निर्माण करने के लिए पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज , शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा बीते शनिवार को समन्वय बैठक की गई और इस दौरान उन्होंने इस मामले मे निर्णय लिया साथ ही तीनों विभागों में गोवंश संरक्षण से संबंधित कार्यों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए और कहा कि प्रत्येक माह तीनों मंत्रियों की समन्वय बैठके होंगी। बता दे कि गौशालाओं के निर्माण की व्यवस्था का जिम्मा पशुपालन विभाग के पास है और पशुओं को इनमें पहुंचाने की जिम्मेदारी शहरी व ग्रामीण निकायों की है। इस मामले में तीनों विभागों के मंत्रियों ने विचार विमर्श किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए।