Uttarakhand-आग लगने से जिंदा जले दंपति

उत्तराखंड राज्य के पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में एक गांव के अंतर्गत मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बता दें कि पूरे घर में बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि खाना बनाने के बाद यह दोनों आंग सेक रहे होंगे और इसी से पूरे घर में लापरवाही बरतने पर आग लग गई। इस मामले को लेकर चौकी इंचार्ज दीपक पवार द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा थापली के प्रधान ने सूचना दी थी कि मरखोला गांव में एक बुजुर्ग दंपति के घर में आग लग गई है और जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली वह फायर ब्रिगेड के साथ मौके के लिए रवाना हो गई मगर उनके मौके तक पहुंचने पर काफी देर हो गई थी और घटना में बंदूर लाल तथा उनकी पत्नी गोदावरी देवी बुरी तरह झुलस चुके थे। उन दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया मगर वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मकान लकड़ी और पटाल से बना था जिस कारण आग काफी जल्दी भड़क गई और इस आग में बुजुर्ग दंपत्ति लगभग 90 फ़ीसदी झुलस चुके थे जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में बुजुर्ग दंपति अकेले ही रहते थे क्योंकि उनके बच्चों की भी मौत पहले ही हो चुकी थी।