उत्तराखंड राज्य में परिवहन निगम को फिर बड़ा झटका मिला है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी तक उत्तराखंड रोडवेज की बसें अब नहीं चल पाएंगी। निगम द्वारा कौशांबी तक बीएस-4 बसों को ले जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन यूपी के अफसरो ने जगह देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली रोड पर बस सेवा काफी प्रभावित हो चुकी हैं और इसके बाद उत्तर प्रदेश के कौशांबी तक भी उत्तराखंड रोडवेज की बसे अब नहीं चल पाएंगी। 2 दिन पहले मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन विभाग की एक बैठक बुलाई थी जिसमें वीकेंड पर दिल्ली मार्ग पर बसों के फेरे बढ़ाने और उत्तर प्रदेश के कौशांबी तक बस संचालन करने के लिए यूपी से बात करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद बीते बृहस्पतिवार को रोडवेज के अफसरो से बात हुई भी थी मगर उन्होंने वहां पर जगह देने से इनकार कर दिया है। उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली मार्ग पर रोजाना 504 बसे संचालित हो रही थी लेकिन दिल्ली में कोर्ट का आदेश लागू होने के बाद बीएस-4 बसो की एंट्री बंद हो गई है। इसके बाद अब परिवहन निगम को कौशांबी में भी बसो के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु