Uttarakhand Coronavirus update -: 3 महीने बाद एक संक्रमित की मौत, इतने मरीजों का चल रहा इलाज

लगभग 3 महीने के बाद उत्तराखंड में एक कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है| यह नए साल में कोरोना मरीज की मौत का पहला मामला है| इसके अलावा देहरादून तथा नैनीताल में 3 नए संक्रमित मेले हैं|


स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 414 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई| इसमें तीन लोग संक्रमित मिले| राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है|
बता दें कि इससे पूर्व 26 सितंबर 2022 को एक मरीज की मौत हुई थी|
आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 334 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई| सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 34 है| जिसमें अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में है| सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.72% और रिकवरी डर 96.01 प्रतिशत दर्ज की गई है|