Uttarakhand corona update- राज्य में आई चिंताजनक स्थिति सामने……. कोरोना से मौतों के आंकड़े में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है वहीं दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट के साथ मौतों के आंकड़े में भी वृद्धि हुई है राज्य में इस दौरान तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 61 नए मामले दर्ज हुए हैं। और इसी दौरान 120 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। बीते 24 घंटे में राज्य के देहरादून से कोरोना संक्रमित सबसे अधिक केस सामने आए हैं। देहरादून से 21, हरिद्वार से दो, उत्तरकाशी से 3, उधम सिंह नगर से 3, टिहरी से दो, अल्मोड़ा से 12, बागेश्वर से एक, चंपावत से 6 ,पिथौरागढ़ से 6, पौड़ी से 5 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।