
देहरादून| कोरोना की तीसरी लहर से राहत तो मिलती दिखाई दे रही है निरंतर मामले घट रहे हैं | बीते 24 घंटे में सबसे कम 1183 नए मामले दर्ज किए गए है| लेकिन मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है| बीते 24 घंटों में 15 संक्रमित की मौत हो गई|
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1183 नए मामले सामने आए| जिसमें देहरादून से 369, रुद्रप्रयाग से 104, अल्मोड़ा से 125, चमोली से 84, उधम सिंह नगर से से 87, पौड़ी गढ़वाल से 77, हरिद्वार से 73, नैनीताल से 62, पिथौरागढ़ से 52, उत्तरकाशी से 48, चंपावत से 44, टिहरी गढ़वाल से 43 जबकि बागेश्वर से पांच मामले सामने आए हैं|
