![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देश की तरह उत्तराखंड में भी अब कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड से कोरोना के 218 नए मामले सामने आए हैं वही इस संक्रमण से बीते 24 घंटे के अंदर दो लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1377 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। देहरादून से 95 संक्रमित मरीज सामने आए हैं तथा इसके अलावा हरिद्वार से 27, चमोली से 16, नैनीताल से 15, पिथौरागढ़ से 15, उधम सिंह नगर से 12, अल्मोड़ा से 11, चंपावत से9, पौड़ी से 8, उत्तरकाशी से पांच, टिहरी से चार ,बागेश्वर से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)