Uttarakhand corona update :- राज्य में कोरोना फिर पकड़ रहा रहा जोर, बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा सहित 9 जिलों से सामने आए 118 मामले

बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है कोरोना के साथ-साथ राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितो की संख्या भी बढ़कर 8 हो गई है| जिससे सभी की चिंता और अधिक बढ़ गई है| राज्य सरकार ने कोरोना के मामले में वृद्धि को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है| उसके बावजूद भी लगातार संक्रमितो कि संख्या में वृद्धि होती रही है|


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें अल्मोड़ा से 5, बागेश्वर से तीन, देहरादून से 85, हल्द्वानी से 8, नैनीताल से 7, पौड़ी गढ़वाल से 7, उधम सिंह नगर से दो, उत्तरकाशी से एक मरीज सामने आया| और एक मरीज की मौत हुई है जबकि 34 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया| राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 367 पहुंच गई है| एक्टिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिस प्रकार यह वृद्धि हो रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो रही है|


इस लहर को आने से रोकने के लिए हमें कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करना अत्यंत आवश्यक है|