Uttarakhand-चार धाम यात्रा पर मंडराए कोरोना के बादल…… केदारनाथ, बद्रीनाथ वाले जिलों में भी मिले पॉजिटिव केस

उत्तराखंड राज्य में पिछले कई दिनों से कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में चार धाम यात्रा पर भी कोरोना के बादल मंडराने लगे हैं। 2 दिन बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है। राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड राज्य मे थोड़ी ही दिनों के बाद चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन बद्रीनाथ और केदारनाथ वाले जिलों में भी कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है जिससे यात्रा के दौरान खतरा बढ़ चुका है। सोमवार को राज्य के सभी अस्पतालों में केंद्र सरकार द्वारा मिले निर्देशानुसार मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान अस्पतालों में कोरोना से निपटने के इंतजामों का जायजा लिया गया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा कोरोनेशन अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखी गई। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में 13 में से 10 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और इन 10 जिलों में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम वाले रुद्रप्रयाग तथा चमोली में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।