![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और देश- प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु फिर से एहतियात बरतना शुरू हो गया है। भारत में पिछले काफी समय से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है मगर चीन में बढ़ते कोरोना के मामलो ने सबकी चिंता एक बार फिर से बढ़ा दी है और उसे देखते हुए सरकार किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतना चाहती। केंद्र की तरह राज्य में भी कोरोना संक्रमण को लेकर दोबारा सतर्कता बरती जाने लगी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने जिनोम सीक्वेंसिंग को लेकर सभी जनपदों को निर्देश जारी कर दिए हैं और साथ में कहा गया है कि सभी लोग गंभीरता से इस कार्यवाही को अमल में लाएं। प्रतिदिन जिनोम सीक्वेंसिंग के 10 फ़ीसदी तक सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि बीमारी के स्वरूप का पता चल सके। वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच हो रही है और आने वाले कुछ समय में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है और जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)