
उत्तराखण्ड राज्य में बीते कई समय से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में आज 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं लेकिन कपाट खुलने के ठीक 1 दिन पहले यानी कि 24 अप्रैल को जिले में कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। बता दें कि 2023 की यात्रा के लिए अन्य राज्यों के तीर्थयात्री भी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं मगर उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले यात्रा में मुसीबत बन सकते हैं। चार धाम में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के एक दिन पहले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के काफी मामले सामने आए हैं और यह काफी चिंताजनक विषय है। आज रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे लेकिन जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 24 अप्रैल को 110 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही 113 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है तथा उत्तराखंड में एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है। फिलहाल कोरोना के सबसे अधिक 48 मामले देहरादून जिले से सामने आए हैं और दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग जिला है जहां से 20 नए मामले सामने आए हैं।

