Uttarakhand-राज्य में फिर बढ़े कोरोना के मामले…. रिकवरी दर पड़ी धीमी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा बीते कुछ दिनों के आंकड़े तो चिंताजनक है। बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान केवल 23 मरीजों ने ही इस संक्रमण रिकवरी की है।हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत इस संक्रमण से नहीं हुई वहीं राज्य में कोरोना दर 4.21% पहुंच चुकी है और वर्तमान में सक्रिय मामले भी 214 है। वर्तमान में सबसे अधिक सक्रिय मामले देहरादून में है, देहरादून में वर्तमान में 135 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक 29 नए मामले सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 11, उत्तरकाशी से पांच ,नैनीताल से तीन, अल्मोड़ा से दो, चमोली, चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।