Uttarakhand- राज्य में फिर बढ़े कोरोना के मामले….. 2.68% पहुंची संक्रमण दर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यह काफी चिंताजनक विषय है कि थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 32 लोग संक्रमित मिले हैं जो कि पहले की तुलना में काफी अधिक है और यही नहीं बल्कि रिकवरी रेट भी इस दौरान कमी हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर केवल 2 व्यक्तियों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है और इस दौरान कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 2.4% पहुंच गई हैं।बता दे कि राज्य में वर्तमान समय में 109 सक्रिय मरीज हैं जिसमें से 82 केवल देहरादून से हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देहरादून से कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं, देहरादून से 20 मरीज सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 4, उधम सिंह नगर और टिहरी से 3-3, नैनीताल से 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।