Uttarakhand- राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले……. जानिए पिछले 24 घंटो के आंकड़े

उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना अपने पांव पसार रहा है। बीते 9 अप्रैल को राज्य में कोरोना के 30 नए मरीज सामने आए हालांकि इस दौरान राहत की बात यह है कि 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 81 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते रविवार को देहरादून से 21, हरिद्वार से चार, नैनीताल से तीन और यूएस नगर से 2 नए मरीज सामने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के बाद कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा देश- प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सोमवार के दिन पूरे प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के चलते मॉक ड्रिल की जाएगी और मॉक ड्रिल के जरिए प्रदेशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के इंतजाम और तैयारियों की जांच की जाएगी। यदि इस दौरान अस्पतालों में कुछ खामियां पाई गई तो उन्हें सुधारा जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले काफी हद तक बढ़ चुके हैं जिसे देखते हुए राज्य सरकार इस संक्रमण से निपटने का प्लान बना रही है।