
उत्तराखंड राज्य में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि ढिकाला जोन में दो बार बाघ के हमले से सीटीआर प्रशासन भी सहम गया है और पर्यटकों की सुरक्षा के चलते ढिकाला के ग्रासलैंड क्षेत्र में सफारी पर रोक लगा दी गई है।
बीते गुरुवार की सुबह 10:00 बजे ढिकाला कैंपस में रेस्ट हाउस के बाहर सोलर फेंसिंग की झाड़ियो की सफारी के दौरान बाघ ने दैनिक श्रमिक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया घटना के दौरान मौके पर पांच अन्य श्रमिक और तीन सशस्त्र बल भी थे इसके बाद भी बाघ ने हमला कर दिया और इससे पहले भी 12 नवंबर को इसी क्षेत्र में बाघ ने एक अन्य श्रमिक को मौत के घाट उतार दिया था तथा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सीटीआर प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है जिसे देखते हुए ग्रासलैंड जोन में जिप्सी व कैंटर से सफारी पर रोक लगा दी गई है। सफारी बंद करने का आदेश जारी किया गया है और क्षेत्र की निगरानी की जा रही है तथा वन कर्मियों की सुरक्षा के भी पूरे प्रयास किए गए हैं।
