
उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक विशेष थीम पर सहकारी मेलों का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेलों के जरिए प्रदेश के किसानों, काश्तकारो, कारीगरों, युवाओं एवं महिला स्वयं सहायता समूह को अपने उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय के लिए सीधा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी जिलों में मेलों का उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही ग्रामीण आर्थिक को बढ़ावा देना है तथा मेलों के माध्यम से विभागीय एवं अंतर विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन तथा प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा।