Uttarakhand:- उपभोक्ताओं को फिर लगेगा झटका….. बिजली की दरों में इतने प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दे कि बोर्ड बैठक के दौरान करीब 1000 करोड़ की वसूली के लिए नियामक आयोग में रिव्यू पिटीशन तैयार करने पर मुहर लग गई है और जो अप्रैल माह में विद्युत दर जारी की गई थी उसमें 8% की बढ़ोतरी हो सकती है।

ऐसे में उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। बीते शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में यूपीसीएल की बोर्ड बैठक हुई जिसमें 1000 करोड़ रुपए जो टुअप में नियामक आयोग ने मंजूर किए थे लेकिन उनका प्रावधान अप्रैल में जारी हुआ है टैरिफ में नहीं हुआ था उसे वसूलने के लिए उपभोक्ताओं पर भार डाला जाएगा और बिजली दरों में अब 8% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।