Uttarakhand:- राज्य में उपभोक्ता ₹100 के रिचार्ज से भी उठा सकते हैं बिजली का फायदा

उत्तराखंड राज्य में उपभोक्ता ₹100 का रिचार्ज कर बिजली का फायदा उठा सकते हैं और जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा उनका कनेक्शन बंद हो जाएगा तथा रिचार्ज करने पर 15 मिनट के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। इसका लाभ उत्तराखंड में 16 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा।

यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद₹100 के रिचार्ज से भी बिजली चलाई जा सकेंगी। यूपीसीएल द्वारा दावा किया गया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए काफी सुविधाजनक होगी और जल्द ही इसे लगाने का काम भी शुरू हो जाएगा। मीटर की प्रक्रिया को उपभोक्ता फ्रेंडली बनाया गया है और कहा गया है कि हर उपभोक्ता को वर्तमान समय में एक निश्चित राशि का बिल जमा करना होता है लेकिन प्रीपेड मीटर में महज ₹100 के रिचार्ज से भी बिजली का इस्तेमाल होगा और जैसे ही उपभोक्ता का रिचार्ज खत्म होगा उसका कनेक्शन शनिवार और रविवार के दिन नहीं कटेगा 2 दिन तक उसे बोनस का समय दिया जाएगा मगर उसके बाद उनका कनेक्शन खुद ही बंद हो जाएगा और रिचार्ज करने पर खुद ही सुचारु हो जाएगा।

Recent Posts