देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं कभी साइबर ठगी तो कभी जमीन के मामले में ठगी के मामले हर रोज आए दिन देखते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से आया है जहां पर एक कंट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन एवं निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 20 लोगों से 30- 30 हजार रुपए की ठगी कर ली जिसके बाद इन दोनों के खिलाफ पीड़ितों ने प्रेम नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
इस मामले में एसओ प्रेमनगर दीपक रावत के मुताबिक यह मुकदमा सुधांशु मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार गायत्री मंदिर बल्लूपुर चौक की तरफ से दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया है कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन जयप्रकाश तथा एमडी देवकुश ने उनके समेत 19 अन्य लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी की है। जिसके लिए उन्होंने पहले उन सभी से 30 30 हजार रुपए जमा करवाएं मगर कई दिनों तक फ्लैट नहीं दिलाया और न रुपए वापस किए जब उन्होंने रुपए मांगे तो उन्हें धमकी दी गई। इस मामले में प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है तथा पुलिस जांच कर रही है।