Uttarakhand- प्रदेश में जल्द होगी कॉन्स्टेबल भर्ती…… पुलिस विभाग को दिए निर्देश

उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि जल्द ही प्रदेश में 1000 कॉन्स्टेबलो की भर्ती की जाएगी और पुलिस विभाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और विभाग जल्द ही भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज देगा। बता दें कि राज्य में कॉन्स्टेबल के 1521 पदों पर पहले से भर्ती प्रक्रिया गतिमान है और उत्तराखंड में वर्तमान समय में कॉन्स्टेबल के 2300 पद रिक्त हैं। बता दें कि पहले कराई गई भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण हो चुकी है लेकिन लिखित परीक्षा लीक होने के कारण अभी तक नहीं हो पाई है। विभाग में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विभाग की तरफ से भर्ती के लिए कसरत शुरू कर दी गई है और अब 1000 पदों पर जल्द ही भर्ती होगी।