सितारगंज| उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा की हत्या का षडयंत्र रचने का मामला सामने आया है| कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
नगर के वार्ड 11 बाईपास रोड निवासी कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश हल्द्वानी जेल में चार माह पूर्व रची गई थी| आरोप लगाया कि हीरा सिंह गेहूं चोरी होने के आरोप में अपनी गिरफ्तारी व खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता है|
हल्द्वानी जेल में आरोपी की अफीम के मामले में जेल गए यूपी निवासी सतनाम से मुलाकात हुई| उसने सतनाम को अपने जेल में होने का कारण बताते हुए उसे कहा कि मंत्री को मारना है| चाहे जितने रुपए खर्च हो जाए| इसके बाद सतनाम ने अपने दोस्त किच्छा के मो. अजीज उर्फ गुड्डू को बड़ा अपराधी बताते हुए उससे बात कर काम करा देने की बात कही| साथ ही उसके जेल से बाहर निकलने पर एक अन्य साथी हरभजन सिंह के गुड्डू से मिलवाने की बात कही| 2 अक्टूबर को मंत्री सितारगंज आए तो उनकी रेकी करते हुए हीरा सिंह को देखा| इस दौरान जानकारी हुई कि सतनाम पेरोल पर आया है और हीरा उससे मिल रहा है| पुलिस ने उमाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म, सतनाम सिंह निवासी सिरसा फार्म बहेड़ी, मो. अजीज और हरभजन के खिलाफ धारा 115,120बी, 121a, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|