Uttarakhand-सुरक्षा घेरे के बावजूद सीएम आवास के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन….. उठे कई सवाल

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि जोशीमठ मामले में कांग्रेसी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास में पहुंचे मगर वहां उन्हें मिलने नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने आवास के बाहर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं मिला और सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम आवास पहुंच गए जबकि उससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कड़ी सुरक्षा की गई थी और आज ऐसा तीसरी बार हुआ है जब सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया हो और इस धरना प्रदर्शन के बाद अब पुलिस तथा एलआईयू की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप का माहौल है। जैसे ही इसकी सूचना मिली एसपी सिटी खुद ही घटनास्थल पर पहुंच गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा सीएम से मुलाकात करने की मांग की जा रही थी लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यों में व्यस्त चल रहे थे इसलिए उन्हें मिलने का मौका नहीं मिला जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना पूर्व अनुमति के सीएम आवास जाने का निर्णय लिया और यह लोग पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।