Uttarakhand- युवती को बचाने के लिए नहर में कूदे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

उत्तराखंड राज्य में हम अक्सर देखते हैं कि लोग छोटी सी गलती के कारण नहर या नदी में फंस जाते हैं और एक ऐसा ही मामला विकासनगर से सामने आया है जहां कोतवाली अंतर्गत पुल नंबर दो मोक्ष धाम के पास एक युवती डूब रही थी और उसे बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता शक्ति नहर में कूद गए जिनका शव ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से मंगलवार को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की देर शाम को करीब 8:00 बजे एक युवती बीच पुल नंबर दो के पास डूब रही थी तभी नहर के किनारे कार से जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता शुभम भटनागर उम्र 28 वर्ष निवासी डाकपत्थर ने युवती को बचाने के लिए शक्ति नहर में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने युवती को तो बचा लिया लेकिन शुभम नहीं बच पाए और वह डूबकर लापता हो गए जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया और पुलिस ने बीते मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता शुभम का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुभम का शव जल विद्युत उत्पादन केंद्र ढकरानी के इंटेक से बरामद किया है। शुभम अपनी माता- पिता के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा थे और 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी तथा उनकी बेटी भी है जिसकी उम्र करीब डेढ़ वर्ष है। उनकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है और अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।