Uttarakhand:- कांग्रेस राज्य में शुरू करेगी ‘ मैं हूं पप्पू अभियान’ प्रचार के लिए जल्द पहुंचेंगे राहुल गांधी…. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही यह बात

उत्तराखंड राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है। जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में भाजपा तथा कांग्रेस दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर काफी जोरों- शोरों से प्रयास कर रही है। बता दे कि राज्य में जल्द ही प्रचार के लिए कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी पहुंचेंगे तथा पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि पप्पू अपने मां-बाप का दुलारा होता है पप्पू सभी को खुश रखने का कार्य करता है और राज्य में जल्द ही मैं हूं पप्पू अभियान कांग्रेस द्वारा चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पप्पू शब्द का प्रयोग मां अपने बेटे के लिए प्यार से करती हैं और सब लोग पप्पू नामक बच्चों को प्यार करते हैं। पप्पू के साथ सभी की शुभकामनाएं होती हैं तथा जल्द ही कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी भी प्रचार के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गप मारने वाला गप्पू समाज के लिए काफी खतरनाक होता है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करना चाहती है लेकिन लोकसभा चुनाव में देश की जनता बदलाव चाहती है। देश का लोकतंत्र खतरे में है जिसे बचाने के लिए बदलाव जरूरी है। जल्द ही स्टार प्रचारक के तौर पर राहुल गांधी भी राज्य में प्रचार के लिए पहुंचेंगे और कांग्रेस काफी जोरों- शोरों से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।