
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में रिजॉर्ट के अंतर्गत 19 वर्षीय युवती अमृता की मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा और कहा कि इसकी गहन सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि युवती विगत 1 वर्ष से रिजॉर्ट में काम कर रही थी लेकिन अचानक इस तरह का हादसा होना हत्या के आशंका को व्यक्त करता है और उससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में चार महिलाएं लापता हो चुकी है और उनका कोई भी अता-पता आज तक नहीं चल पाया है जिससे देवभूमि का मान खतरे में है उत्तराखंड का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है। शासन और प्रशासन की ओर से समय पर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही न किए जाने के कारण उनमें पुलिस प्रशासन का डर भी नहीं है और इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है और उत्तरकाशी की बेटी अमृता प्रकरण को गंभीरता से लेकर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की आवश्यकता है।

