Uttarakhand – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नहीं जाएंगे अयोध्या……. कही यह बात

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि वह अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नहीं जाएंगे। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है और कारण सनातन धर्म से जुड़ी बड़ी परंपरा का पालन करना बताया है।

उनका कहना है कि सनातन परंपरा में अधूरे बने भवन का उद्घाटन नहीं होता उसमें मूर्ति की स्थापना करना उचित नहीं है। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने दूरी बना ली है और अध्यक्ष का कहना है कि जिस कार्यक्रम में बड़े धर्म गुरुओं का अपमान हो रहा है वहां सनातन धर्म वालों को नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि रामलला तो सबके हैं और वह उन्हें बहुत मानते हैं लेकिन मोदी सरकार द्वारा मिले इस निमंत्रण को वह अस्वीकार करते हैं तथा अपूर्ण बने भवन में वह नहीं जाएंगे और ना ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।