Uttarakhand-कांग्रेस ने शुरू किया अग्निपथ योजना का विरोध….. आज शाम को इस क्षेत्र से निकलेगा मशाल जुलूस

हल्द्वानी। पूरे देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करने लगी है। आज दिनांक 19 जून 2022 को रविवार के दिन प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश समेत कई कांग्रेसी नेता हल्द्वानी में उपवास में बैठ गए हैं। बता दे कि आज रविवार की सुबह 11:00 बजे पंत पार्क में आकर कांग्रेसी नेताओं ने उपवास शुरू कर दिया और इस बीच प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ छल किया जा रहा है। पिछले 2 सालों से युवा आर्मी भर्ती होने की उम्मीद लगा रहे थे मगर अब सरकार ने परीक्षा ही रद्द कर दी है और कई युवाओं की उम्र सीमा भी पूरी हो चुकी हैं तथा उन्होंने सरकार से कहा कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए और हल्द्वानी में युवाओं पर हुए बल प्रयोग भी निंदनीय है। साथ में बता दें कि आज शाम 6:00 बजे बुद्ध पार्क से मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा जो कि नैनीताल रोड से होकर फिर बुद्ध पार्क आकर रुकेगा इस बारे में विधायक सुमित हृदयेश द्वारा बताया गया।