
उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कांग्रेस ने इस बार फिर भरोसा जताकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति में इस बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को स्थाई आमंत्रित सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्य समिति में जगह दी है और उत्तराखंड का प्रभारी होने के नाते देवेंद्र यादव को भी कार्य समिति में शामिल किया गया है और इससे यह साबित हो चुका है कि हरीश रावत की पकड़ पार्टी आलाकमान पर अभी भी मजबूत है और गणेश गोदियाल को भी पूर्व सीएम हरीश रावत के खेमे का ही माना जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस में अंतरकलह जारी है और हरीश रावत काफी लंबे समय से प्रदेश में कांग्रेस का मुख्य स्तंभ रहे हैं तथा उन्हें स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किया गया है और वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी कार्य समिति में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।
