आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस ने 16 नामो का पैनल तैयार कर लिया है और आगामी 10 मार्च के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है। बता दे कि स्क्रीनिंग कमेटी ने दावेदारों की छटनी के पैनल में 16 नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे हैं जिसमें से पांच नाम पर समिति बैठक के दौरान फैसला लेगी और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे चरण की बैठक में नाम की घोषणा हो सकती है।
शुक्रवार को कांग्रेस हाई कमान ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, नागालैंड ,तेलंगाना, लक्षद्वीप ,सिक्किम और त्रिपुरा समेत अन्य राज्यों में भी सूची जारी कर दी है मगर उत्तराखंड में अभी तक केवल 16 नामो का पैनल तैयार किया गया है और कांग्रेस आगामी 11 मार्च तक समिति की दूसरी बैठक में प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं।