Uttarakhand:- बर्ड फ्लू से बढ़ी चिंता…. प्रभावित हुआ चिकन और अंडे का कारोबार

उत्तराखंड राज्य में बर्ड फ्लू ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं बर्ड फ्लू ने यूपी में दस्तक दी है और इससे अंडो व चिकन का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। चिकन की खरीदारी कम हो रही है। यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है क्योंकि दून में बाहरी राज्यों से ही अंडों और चिकन की आपूर्ति होती है इसलिए यहां अंडों के कारोबार पर असर पड़ रहा है। लोगों ने अंडों और चिकन की खरीदारी कम कर दी है। दून में पहले प्रतिदिन 8 से 10 हजार अंडों की ट्रे मंगाई जाती थी जो की अब केवल 5000 ही मंगाई जा रही है। फिलहाल अंडों के दाम पर असर नहीं पड़ रहा है लेकिन यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक ने इसके कारोबार को काफी हद तक प्रभावित किया है।