Uttarakhand:- आचार संहिता का उल्लंघन होने पर ऐसे करें शिकायत….. इतने मिनट के अंदर होगी कार्यवाही

उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू कर दी गई है। बता दे कि राज्य में 19 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लोगों को जागरूक किया गया है कि यदि कोई आसपास आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो सी- विजिल एप चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंचाने में मदद करेगा। एक जागरूक नागरिक होने के नाते लोग सी- विजिल एप के माध्यम से निर्वाचन विभाग को आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सूचित कर सकते हैं।

यदि कोई संपत्ति पर बिना अनुमति के प्रचार सामग्री चस्पा कर रहा हो या मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हो तो सी- विजिल एप के जरिए निर्वाचन विभाग को शिकायत की जा सकती है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग 5 से 100 मिनट के अंदर संज्ञान लेकर इस मामले में कार्यवाही करेगा तथा अपराधी को दंड दिया जाएगा।