
उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता एक्ट की नियमावली के लिए ड्राफ्ट बनाने हेतु कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसकी कमान पूर्व मुख्य सचिव को सौंपी गई है।
प्रदेश सरकार ने कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए और विधेयक एक्ट बनने के बाद उसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए ड्राफ्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी है और इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसकी कमान पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की को दी गई है। उनकी अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें चार सदस्य पदेन हैं। बता दे कि समिति यूसीसी की कई प्रक्रियाओं सक्षम स्तर के प्राधिकारियों एवं प्रस्तावित अधिनियम के प्रावधानों को सुगमता से लागू करने के लिए तथ्यों का समावेश करेगी। समिति के गठन हेतु विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल द्वारा आदेश दे दिए गए और जैसे ही यूसीसी एक्ट बन जाएगा उसे जल्द से जल्द प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा और यह विधेयक जब तक मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरेगा तब तक इसकी नियमावली भी सरकार तैयार कर लेगी और नियमावली ड्राफ्ट मिलने के बाद सरकार इसे आसानी से लागू कर पाएगी।
