Uttarakhand:- 9 महिला कमांडरों के हाथ में रहेगी परेड की कमान….. इस तरह मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

उत्तराखंड राज्य में इस बार राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को कुछ खास होने जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस की मुख्य परेड 9 नवंबर को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित की जाती है और इसमें पुलिस का हर दस्ता और विंग प्रतिभाग करता है। इस बार परेड में कुछ अलग होने जा रहा है क्योंकि राज्य स्थापना दिवस पर परेड टोलियों की कमान महिला कमांडरों के हाथ में रहेगी।

पहली बार परेड में शामिल होने वाले सभी नौ टोलियों की कमांडर महिला कर्मचारियों को बनाया गया है इसके साथ ही सेकंड और थर्ड इन कमांडर भी दो महिला अधिकारी होंगी। स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर इन दिनों पुलिस लाइन में परेड का अभ्यास भी हो रहा है तथा अधिकतर नए पुलिस कर्मचारी ही परेड में प्रतिभाग करेंगे। परेड में कुल नौ टोलियो को शामिल किया गया है जिनकी कमान महिला पुलिस कर्मियों को दी गई है इसके साथ ही परेड कमांडर एसएसपी अजय सिंह होंगे और उनके साथ सेकंड इन कमांडर के रूप में आईपीएस निहारिका सिंह मौजूद रहेंगी। थर्ड इन कमांडर सीओ प्रेम नगर रीना राठौर होंगी व फिलहाल 9 नवंबर को होने वाली परेड के लिए अभ्यास शुरू हो चुका है और इस बार परेड में नए पुलिस कर्मचारी हिस्सा लेंगे। करीब 80 फ़ीसदी से अधिक नए पुलिसकर्मी परेड में प्रतिभाग करेंगे।