
उत्तराखंड राज्य में ठंड ने काफी परेशान किया है सूखी ठंड से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है राज्य में बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही है लेकिन पाले और कोहरे ने पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की समस्या बढ़ाई है। दिन के समय धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है मगर सुबह- शाम ठिठुरन काफी अधिक बढ़ गई है। देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल ,चंपावत में घना कोहरा छाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है और इसके साथ ही आज सोमवार को भी कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है । 17 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है इसके साथ ही देहरादून में मौसम और कोहरे को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने स्कूलो के समय को लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के और आंगनबाड़ी केंद्र 31 जनवरी तक 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।

