Uttarakhand:- राज्य में बढ़ी ठंड…..इन क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड राज्य में मौसम बदलने लगा है और ठंड में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। राज्य में ठंड की शुरुआत हो गई है और इस ठंड की शुरुआत के साथ ही बद्रीनाथ में बारिश तथा हेमकुंड साहिब में बर्फबारी भी देखने को मिली। सुबह- शाम तो लोग स्वेटर पहनकर काम चला रहे हैं।

बारिश होने के बाद बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है और हेमकुंड साहिब में दो से तीन इंच तक बर्फ भी जम चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार हैं और मैदानी इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी परेशान करेगी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। बद्रीनाथ धाम में बारिश होने के चलते श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply