Uttarakhand:- बद्रीनाथ में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड….. जमा पानी

राज्य के बद्रीनाथ में लगातार तापमान गिर रहा है दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद यहां पर बर्फबारी नहीं हुई है लेकिन तापमान में फिर भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश और बर्फबारी न होने के कारण बद्रीनाथ में कड़ाके की सूखी सर्दी पड़ रही है। तापमान शून्य से नीचे जा रहा है और ऐसे में अब ऋषि गंगा का पानी भी जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है मगर दोपहर के बाद शीत लहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और बद्रीनाथ का तापमान -7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी के अनुसार धाम के आसपास नाले ,झरने और स्रोत जम गए हैं नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषिगंगा उद्गम भी जम गई है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम की बेरुखी के चलते इस बार बर्फ नहीं पड़ रही है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में ऊंची चोटियों में बीते सालों तक इस समय बर्फ जमी रहती थी मगर इस बार दूर- दूर तक बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है।