
उत्तराखंड राज्य में आज 29 दिसंबर को शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के 6 जिलों में आज शीत दिवस की स्थिति रहेगी कोहरा छाने से देहरादून ,उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में ठंड में इजाफा होगा हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और आने वाले दिनों की बात करें तो 30 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए राज्य के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है और पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिलेगा। चार दिन राज्य में ठंड काफी बढ़ जाएगी बारिश और बर्फबारी के चलते ठंडी हवाओं का असर राज्य में रहेगा ऐसे में लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

