उत्तराखंड राज्य के भवाली सीओ प्रमोद शाह को इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक बयानबाजी काफी भारी पड़ गई हैं। बता दें कि सीओ को डीजीपी के हस्तक्षेप पर चमोली भेज दिया गया है तथा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। बता दें कि सीओ द्वारा कुछ दिन पहले फेसबुक पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में फोटो के साथ भीड़ दिखाते हुए बयान बाजी की गई है। बता दें कि इस पोस्ट के जरिए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए दिखाया था और उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां भी की थी जिसके बाद यह मामला पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार तक पहुंच गया। उनकी फेसबुक पर अब यह पोस्ट नजर नहीं आ रही है क्योंकि इसे हटा दिया गया है।
बता दें कि सीओ प्रमोद शाह को भवाली से हटाकर एक सप्ताह पहले चमोली के गोपेश्वर में भेज दिया गया है और स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है। इस पोस्ट को अनुशासनहीनता मानते हुए यह कदम उठाया गया है। सीओ प्रमोद शाह के फेसबुक पेज पर 2.6 हजार फॉलोअर्स हैं। वह पढ़ने में भी काफी रुचि रखते हैं तथा एक अच्छे वक्ता भी हैं। बता दें कि पुलिस नियमावली के अनुसार सेवाकाल के दौरान राजनीतिक बयानबाजी अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं तथा अनुशासन हीन कर्मचारियों पर विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाती है।